CSD Car Purchase Policy 2023 for Defence Personnel and Defence Civilian Serving Retired Widows Family Pensioners

CSD (Canteen Stores Department) Car Purchase Policy 2023 for Defence Personel including Defence Civilian, सीएसडी कैंटीन में लगातार कोई न कोई बदलाव किया जा रहा है, इसी संदर्भ में सीएसडी कैंटीन में एक बड़ा बदलाव किया गया है जो कि सीएसडी से कार खरीदने वालों पर 1 Jan 2023 से लागू है।

CSD Car Purchase Policy for Defence Personnel and Defence Civilian Serving/ Retired/ Widows

CSD (Canteen Stores Department) Car purchase policy for Defence Employee के अनुसार चार पहिया वाहन (Four Wheeler) खरीदने या कार (Car) को खरीदने (purchase) में अब बदलाव कर दिया गया है जो कि 1 Jan 2023 से लागू है और यह नियम सभी रैंकों Defence personel including Defence Civilian के लिए लागू होगा चाहे वह रिटायर हो अथवा सर्विस कर रहे हो।

 

CSD Car Purchase Policy for Defence Officers including Hony Lt./ Capt. Serving/ Retired/ Widows/ Family pensioners (Pay level 10 – 18) अधिकारियों के लिए पॉलिसी में किए गए बदलाव

1. CSD (Canteen Stores Department) Car Purchase Policy के अनुसार सभी Defence Officer जो कि तीनों सेनाओं में से किसी भी सेना में सेवारत हो अथवा रिटायर हो चुके हो अथवा उनकी विधवाएं जैसा भी लागू हो (Pay level 10 – 18) वह अब 20,00,000 रुपए तक की Car को खरीद सकते हैं, इसमें जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है, यानी कि जीएसटी को छोड़ करके वह खरीद सकते हैं।
2. सभी अधिकारियों एवं उनकी विधवाओं जैसा भी लागू हो को अब 1 Jan 2023 से हर 8 साल में 1 कार ही खरीदने की अनुमति होगी। एक कार खरीदने के बाद दूसरी कार को खरीदने के लिए कम से कम 8 सालों का अंतर होना जरूरी है।

CSD Car Purchase Policy for ORs Serving/ Retired/ Widow (Pay level 3A to 5) जवानों के लिए पॉलिसी में परिवर्तन

1. CSD (Canteen Stores Department) Car Purchase Policy के अनुसार तीनों सेनाओं में सेवारत अथवा सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक जो कि ORs है, वह नयी पॉलिसी के अनुसार ₹8,00,000 तक की कार को खरीद सकता है परंतु वह ₹8,00,000 से अधिक की CSD बेस रेट वाली कार को नहीं खरीद सकता है। इसमें जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है यानी कि जीएसटी को ₹8,00,000 से अलग रखा गया है।
2. कार को खरीदने के लिए कम से कम 5 साल की सर्विस हो चुकी होनी चाहिए।

3. एक कार खरीदने के बाद दूसरी कार को खरीदने के लिए कम से कम 8 सालों का अंतर होना जरूरी है। CSD से कार को एक बार सर्विस के दौरान एवं एक बार रिटायरमेंट के बाद खरीदा जा सकता है।
4.  यदि किसी के पति अथवा पुत्र ने जो भी लागू हो उपरोक्त बताए गए अनुसार कार को खरीद लेता है तो यदि उपरोक्त बताए गए अनुसार से वह दूसरी कार खरीद सकता था तो ही उसकी पत्नी अथवा उत्तराधिकारी जो भी लागू हो कार को खरीद सकेंगी, इस नियम  में किसी प्रकार की कोई भी छूट नहीं दी गई है।

CSD Car Purchase Policy for JCOs Serving/ Retired/ Widows/ including Hony Nb Sub equal Rank (Pay level 6 – 9) जे.सी.ओ. के लिए पॉलिसी में परिवर्तन

1. CSD (Canteen Stores Department) Car Purchase Policy के अनुसार तीनों सेनाओं में सेवारत अथवा सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक जो कि JCOs including Nb/ Sub Equalent Rank है, वह नयी पॉलिसी के अनुसार ₹10,00,000 तक की कार को खरीद सकते हैं, परंतु वह ₹10,00,000 से अधिक की CSD बेस रेट वाली कार को नहीं खरीद सकते हैं। इसमें जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है, यानी कि जीएसटी को ₹10,00,000 से अलग रखा गया है।
2. पहली कार को खरीदने के लिए कम से कम 5 साल की सर्विस हो चुकी होनी चाहिए। पहली कार जवान (ORs) रैंक में लेेे सकते हैं। दूसरी कार जेसीओ (JCO) रैंक में  प्रमोशन प्राप्त होने के बाद ले सकते हैं। तीसरी कार रिटायरमेंट के बाद ले सकते हैं। एक कार खरीदने के बाद दूसरी कार को खरीदने के लिए कम से कम 8 सालों का अंतर होना जरूरी है।

3.  यदि किसी के पति अथवा पुत्र ने जो भी लागू हो उपरोक्त बताए गए अनुसार कार को खरीद लेता है तो यदि उपरोक्त बताए गए अनुसार से वह दूसरी कार खरीद सकता था तो ही उसकी पत्नी अथवा उत्तराधिकारी जो भी लागू हो कार को खरीद सकेंगी, इस नियम  में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाती है।

CSD Car Purchase Policy for Defence Civilian Serving/ Retired/ Widows/ Family pensioners (paid out of Defence estimate) in pay level 11 to 18)

CSD (Canteen Stores Department) Car Purchase Policy के अनुसार डिफेंस सिविलियन जो कि पेड आउट ऑफ डिफेंस ऐस्टीमेट इन पे लेवल 11 – 18 है वह 20,00,000 रुपए तक की कार खरीद सकते हैं, जिसमें जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। कार को प्रत्येक 8 साल में खरीद सकते हैं।
यह पॉलिसी 1 Jan 2023 से लागू होगी जो कि सभी सर्विस एवं रिटायर्ड डिफेंस सिविलियन/ फैमिली पेंशनर्स जो कि डिफेंस एस्टीमेट से पेड आउट हैं पर समान रूप से लागू होगी।

CSD Car Purchase Policy for Honesty Lt./ Capt. ऑर्नेरी लेफ्टिनेंट एवं ऑर्नेरी कैप्टन को कौन सी कार लागू है

जिन लोगों को सर्विस के दौरान ऑर्नेरी लेफ्टिनेंट दिया गया है अथवा ऑर्नेरी कैप्टन रैंक प्राप्त होता है, उनके पीपीओ पर ऑर्नेरी लेफ्टिनेंट अथवा ऑर्नेरी कैप्टन लिखा होता है इस वजह से उन्हें अधिकारी रैंक के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं सीएसडी के द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं, वह लोग 20,00,000 रुपए तक की कार खरीद सकते हैं। CSD (Canteen Stores Department) Car Purchase Policy के अनुसार जिन लोगों को रिटायरमेंट के बाद ऑर्नेरी लेफ्टिनेंट अथवा ऑर्नेरी कैप्टन रैंक मिलता है और उनके पीपीओ में इसका उल्लेख नहीं होता है तो उन्हें इस सुविधा से वंचित कर दिया जाता है। इन्हें वह सुविधा तभी प्रदान की जाती है जब उनके पास ऑर्नेरी लेफ़्टिनेंट अथवा ऑर्नेरी कैप्टन लिखा हुआ रिवाइज पीपीओ उपलब्ध हो जाए।

CSD Car Purchase Policy for Defence Civilian, कौन से डिफेंस सिविलियन CSD से कार खरीद सकते हैं?

CSD (Canteen Stores Department) Car Purchase Policy के अनुसार वह डिफेंस सिविलियंस पेड आउट ऑफ डिफेंस ऐस्टीमेट इन पे लेवल (Pay level) 11 – 18 हैं, वह सीएसडी कैंटीन के माध्यम से कार को खरीदने के योग्य हैं। यह लोग सर्विस/ रिटायरमेंट के बाद कार को खरीद सकते हैं।

CSD Car Purchase Policy related Questions, कार खरीदने से जुड़े सवाल

CSD Car purchase policy व कार खरीदने से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल यहां पर आपकी सहायता के लिए दिये गये हैं ताकि आपको CSD से कार खरीदते समय परेशानियों का सामना न करना पडे।

CSD के खाते में अधिक राशि ट्रांसफर हो जाने के क्या कारण हैं?

1. आपने जो गाड़ी पसंद की है उसके अनुसार आपने धनराशि सीएसडी कैंटीन के खाते में अपने खाते से ट्रांसफर कर दिया है परंतु बाद में आपको कोई अन्य गाड़ी या उसका फीचर पसंद आता है और उस गाड़ी की कीमत पहले से सीएसडी के खाते में ट्रांसफर की गई राशि से कम है और आप वह गाड़ी लेना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आप अपना पहले ट्रांसफर किया गया पैसा वापस लेना चाहेंगे। यह तब संभव है जब आप जो धनराशि आपने ट्रांसफर की थी उससे कम हो ऐसी अवस्था में आप ज्यादा पैसा सीएसडी कैंटीन को भुगतान नहीं करना चाहेंगे।
2. सीएसडी कैंटीन के द्वारा गाड़ी का जो रेट निर्धारित किया जाता है यदि आप उससे अधिक राशि ट्रांसफर कर देते हैं तो दूसरा कारण यह हो सकता है कि आपको उस गाड़ी का वास्तविक रेट ना पता हो या किसी प्रकार का आपको भ्रम हो गया हो जिस वजह से आप गाड़ी की वास्तविक कीमत से अधिक धनराशि सीएसडी कैंटीन के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

CSD canteen के खाते में अधिक धनराशि ट्रांसफर हो जाए तो क्या करें?

CSD canteen के खाते में यदि गाडी की निर्धारित कीमत (राशि) से अधिक की धनराशि ट्रांसफर हो जाए तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, आपका पैसा वापस मिल जाएगा परंतु इसके लिए आपको कुछ कागजी कार्रवाई करनी आवश्यक है।
1. CSD canteen के खाते में जो राशि आपने अपने खाते से ट्रांसफर किया है उसका सबूत जैसे कि आरटीजीएस अमाउंट ट्रांसफर करने की रसीद या ऑनलाइन आरटीजीएस अमाउंट ट्रांसफर करने की रसीद आपके पास होना आवश्यक है।
2. सबसे पहले आपको अपने authorised CSD counter पर एक प्रार्थना पत्र देना होगा जिसमें आपको कारण बताते हुए अपने पैसे को वापस करने के लिए अनुरोध करना होगा। यदि वह आपका प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हैं और आपसे आरटीजीएस अमाउंट की रसीद और आपके खाते का कैंसिल चेक अथवा पासबुक के पहले पृष्ठ की कॉपी रिसीव कर लेते हैं साथ ही आपका कैंटीन कार्ड का फोटो कॉपी और आपके पहचान पत्र की फोटो कॉपी लेकर के सीएसडी डिपो के लिए फॉरवर्ड कर देते हैं तो आपको लगभग 1 महीने के अंदर ही आपका पैसा मिल जाएगा। परंतु यदि वह आगे फार्वर्ड नहीं करते हैं तो आपको स्वयं ही उपरोक्त बताए गए कागजातों के साथ सीएसडी डिपो में जा करके प्रार्थना पत्र देना होगा।

CSD canteen के खाते में कम धनराशि ट्रांसफर होने पर क्या करें?

CSD canteen के खाते में कम धनराशि ट्रांसफर करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि यदि आपने पहले ही किसी गाड़ी को सेलेक्ट किया था और उसी हिसाब से आपने धनराशि को सीएसडी कैंटीन के खाते में आरटीजीएस कर दिया था परंतु आपको कोई अन्य गाड़ी अथवा उसका फीचर पसंद आता है आप उस मॉडल को चेंज करते हैं और उसकी जो धनराशि है वह पहले ट्रांसफर की गई धनराशि से अधिक होती है या फिर आपने जो धनराशि सीएसडी कैंटीन के खाते में ट्रांसफर की थी वह किसी कारणवश आपको नहीं ज्ञात था या उस मॉडल का रेट बढ़ चुका हो तो ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
यदि उपरोक्त के अनुसार आपको कोई भी इस प्रकार की समस्या दिखाई देती है तो आप घबराएं। नहीं आपको जो भी डिफरेंस आता है उस डिफरेंस वाले अमाउंट को आरटीजीएस (RTGS) या एनईएफटी (NEFT) के माध्यम से पुनः सीएसडी कैंटीन के खाते में ट्रांसफर करना होगा और उस रसीद को आपको अपने कागजात के साथ लगाना होगा।

How to Modify/ Change LS order after issue? LS आर्डर मिलने के बाद उसे कैसे बदलें?

CSD Canteen के माध्यम से कार खरीदने का प्रोसेस करते समय यदि आपको एलएस ऑर्डर दे दिया जाता है, उसके बाद जब आप डीलर से कार खरीदने के लिए जाते हैं या फिर जाने वाले हैं या फिर वह कार वहां पर अब अवेलेबल नहीं है, उस दशा में या किसी भी कारण से जैसे वर्तमान समय में नई कार पॉलिसी जारी हुई है उसके अनुसार जवान/ जेसीओ/ अधिकारी/ सिविल डिफेंस अधिकारी/ वीर नारी/ विधवाएं या आश्रित जो भी लागू हो, अब अधिक रुपए वाली कारों को खरीद सकते हैं। यदि इस परिस्थिति में वह यह चाहते हैं कि अब मैं अधिक रुपए वाली कार को खरीद लूंगा परंतु उन्हें एल. एस. आर्डर पहले ही प्राप्त हो चुका है, परंतु अभी तक उन्होंने उस एल. एस. आर्डर को संबंधित डीलर को जमा नहीं किया है तो वह चाहे तो इस आर्डर को कैंसिल कराकर दूसरा LS order  प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी कंडीशन यह हो सकती है कि आपने जिस गाड़ी का अवेलेबिलिटी सर्टिफिकेट लिया था वह गाड़ी दो पहिया या चार पहिया कुछ भी हो सकती है परंतु आप एल. एस. आर्डर मिलने के बाद उस गाड़ी को नहीं खरीदना चाहते हैं या वह गाड़ी आपको नहीं पसंद है उसमें कोई कमी आपको नजर आ रही है या फिर दूसरी कोई अन्य किसी कंपनी की गाड़ी आप खरीदना चाहते हैं तो भी आप एल.एस. ऑर्डर को मॉडिफाई या कैंसिल करा सकते हो।
एलएस ऑर्डर कैंसिल कराने के लिए आपको एक हलफनामा/ एफिडेविट नोटरी कोर्ट से बनवाना पड़ेगा। एफिडेविट नोटरी/ हलफनामा में आपको जो भी कारण है, उसे बताना होगा कि आप किस वजह से एल.एस. ऑर्डर में मॉडिफिकेशन या कैंसिल कराने का अनुरोध कर रहे हैं।
एफिडेविट नोटरी/ हलफनामा बन जाने के बाद आपको उस सीएसडी कैंटीन में जाना है, जहां से आपको एल. एस. आर्डर प्राप्त हुआ था। वहां पर जा करके, डिपो प्रबंधक को संबोधित करते हुए प्रार्थना पत्र लिखना होगा जो कि एल. एस. ऑर्डर में मोडिफिकेशन या कैंसिल करने के संबंध में होना चाहिए। प्रार्थना पत्र के साथ ओरिजिनल एल. एस. आर्डर (लोकल सप्लाई आर्डर) तथा एफिडेविट नोटरी/ हलफनामा लगाना होगा। जिन लोगों को एलएस ऑर्डर में मॉडिफिकेशन करवाना है यानी कि उसे बदलवाना है उन्हें उनके द्वारा दिए गए कागजात जांच करने के बाद जैसे ही सही होते हैं तो उनसे नया अवेलेबिलिटी सर्टिफिकेट लेकर के यदि पहले जो आपने आरटीजीएस या एनईएफटी या कोई भी फंड इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ट्रांसफर किया था यदि उसके बराबर है तो कोई बात नहीं, यदि उससे कम है तो कम होने की स्थिति में बाकी के लिए वह एनईएफटी के लिए बोल सकते हैं या फिर नगद रूप में वहां पर जमा करा सकते हैं, साथ ही नया इंडेन्ट फार्म भरा कर आपको कुछ दिनों के बाद नया एलएस ऑर्डर मॉडिफाई करके दे दिया जाएगा। यदि आपने जो आरटीजीएस या एनईएफटी की थी वह रुपए ज्यादा थे तो पूरे पैसे आपके खाते में ट्रांसफर करने के बाद जब आपको पैसे आपके खाते में आ जाएं या फिर आप पहले भी अपने खाते से नई अवेलेबिलिटी सर्टिफिकेट के अनुसार CSD डिपो के खाते में पैसे जमा करके पुनः इसका प्रोसेस कर सकते हैं।
जो लोग एल. एस. ऑर्डर को कैंसिल कराना चाहते हैं और किसी प्रकार की कोई भी गाड़ी नहीं खरीदना चाहते हैं उन्हें बैंक पासबुक की जिस पेज पर खाते का विवरण है और आपकी फोटो प्रिंट है उसकी छाया प्रति लगानी होगी अथवा वह कैंसिल चेक बुक लगा सकते हैं, साथ ही उन्हें ओरिजिनल एलएस ऑर्डर और एफिडेविट नोटरी हलफनामा भी लगाना होगा। कागजात की जांच के लगभग 1 महीने बाद आप द्वारा दिए गए खाता नंबर पर आपने जो भी धनराशि सी.एस.डी. डिपो को जमा किया था, वह आपके खाते में वापस जमा कर दी जाएगी।

भूतपूर्व सैनिक किस CSD कैंटीन से Car/ Bike/ AFD सामान खरीद सकते हैं?

भूतपूर्व सैनिक किसी भी सीएसडी कैंटीन से जो उस क्षेत्र के लिए निर्धारित की गई है, कार अथवा बाइक खरीदने का प्रोसेस कर सकते हैं।

सेवारत सैनिक किस सीएसडी कैंटीन से Car/ Bike/ AFD सामान खरीद सकते हैं?

सेवारत सैनिक जहां पर, जिस स्टेशन में सेवारत हैं, उन्हें वहां पर जो स्टेशन कैंटीन निर्धारित की गई है वहां से तथा उनका परमानेंट होम ऐड्रेस जिस जिले में है, वह जिला जिस स्टेशन हेड क्वार्टर में लगता है वहां की सीएसडी कैंटीन अथवा उसके द्वारा निर्धारित की गई सी.एस.डी. कैंटीन से/ किसी भी अधिकृत CSD से  Car/ Bike/ AFD सामान खरीदने का प्रोसेस करने की अनुमति दी गई है।

प्रश्न – CSD (Canteen Stores Department) Car Purchase Policy के अनुसार सीएसडी से कार खरीदने की सीमा कोई सी.सी. (CC) लिमिट है क्या ?

उत्तर – नहीं

प्रश्न – JCO कितने रुपये तक की कार खरीद सकते हैं ?

उत्तर – JCO  ₹10,00,000 (10 Lac) सीएसडी बेस रेट (CSD Base Price) से अधिक वाली नहीं होना चाहिए, उसे खरीद सकते हैं।

प्रश्न – क्या लोन पर सीएसडी से कार खरीद सकते हैं ?

उत्तर – हां, खरीद सकते हैं, परंतु आरटीजीएस/ एनईएफटी उसी व्यक्ति के खाते से CSD को ट्रांसफर किया जाए जिसके नाम से सीएसडी से कार खरीदी जा रही है।

प्रश्न – क्या बैंक से लोन लेकर या डीलर से फाइनेंस कराकर कार ले सकते हैं ?

 उत्तर – हां ले सकते हैं, परंतु लोन का जो भी अमाउंट है उसे पहले अपने खाते में डलवाए उसके बाद अपने खाते में से ही सीएसडी को एनईएफटी/ आरटीजीएस करें अन्यथा आपको कार नहीं मिलेगी।

प्रश्न – सीएसडी से कार लेने के लिए बैंक से लोन लेंं या डीलर से, कौन अच्छा रहेगा ?

उत्तर – CSD से कार लेने के लिए डीलर से लोन लेना सबसे अच्छा रहेगा, क्योंकि वह इन सभी प्रक्रियाओं की जानकारी से वाकिफ होता है। यदि आप बैंक के माध्यम से लोन लेते हैं तो बैंक आपको CSD से लेटर लिखवाकर लाने के लिए बोलेगा, जो कि CSD कभी आपको लिख करके नहीं देती है। कहने का मतलब यह है CSD कभी भी आपको लोन पर गाड़ी देने का कोई भी प्रावधान नहीं करती है। लोन लेना या न लेना आपकी समझदारी और आवश्यकता पर निर्भर करता है।

प्रश्न – क्या सर्विसमैन लोन पर कार खरीद सकता है ?

उत्तर – हां खरीद सकता है।

प्रश्न – JCO कितनी बार CSD से कार खरीद सकते हैं ?

उत्तर – JCO कुल मिलाकर 3 बार CSD से कार खरीद सकते हैं। जिसमें एक बार OR सर्विस, एक बार JCO सर्विस के दौरान और एक बार रिटायर होने के बाद सीएसडी से कार को खरीद सकते हैं।

प्रश्न – मैं अभी – अभी रिटायर हुआ हूं, कैंटीन स्मार्ट कार्ड भूतपूर्व सैनिक (ESM) का अभी नहीं मिला है, क्या मैं CSD से कार को खरीद सकता हूं ?

उत्तर – नहीं, आप जिस कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं, CSD के माध्यम से यदि आप कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उसी कैटेगरी का कैंटीन स्मार्ट कार्ड (Canteen Smart Card) होना चाहिए कहने का मतलब यह है कि यदि आप सर्विस पर्सन हैंं तो सर्विस वाला कैंटीन स्मार्ट कार्ड और यदि आप रिटायर हैं तो रिटायर वाला कैंटीन स्मार्ट कार्ड जो कि ग्रॉसरी का है होना जरूरी है।

प्रश्न – मेरा कैंटीन स्मार्ट कार्ड कंप्यूटर में लगाने पर शो नहीं कर रहा है यानी कंप्यूटर उसे रीड नहीं कर रहा है तो क्या मैं कार खरीद सकता हूं ?

उत्तर – आप कैंटीन के माध्यम से कार नहीं खरीद सकते हैं, इसके लिए आवश्यक है कि आपका कार्ड चलतू हालत में होना जरूरी है।

 प्रश्न – NEFT/ RTGS अपनी पत्नी के सिंगल खाते से CSD को ट्रांसफर करके सीएसडी से कार खरीद सकता हूं ?

उत्तर – CSD से कार खरीदने के लिए आपके स्वयं के नाम पर खाता होना आवश्यक है यदि आपका खाता जॉइंट है तो चल सकता है परंतु यदि आपकी पत्नी का सिंगल खाता है तो आप सीएसडी के माध्यम से कार नहीं खरीद सकते हैं।

प्रश्न – सीएसडी को एनईएफटी/ आरटीजीएस करने के बाद यदि रुपए वापस लेना हो तो क्या करें ?

उत्तर – CSD (Canteen Stores Department) Car Purchase Policy के अनुसार आप जिस सीएसडी (CSD) को चुनें हैं उसमें एप्लीकेशन लिखकर देना होगा साथ ही आरटीजीएस/ एनईएफटी (RTGS/NEFT) की रसीद या बैंक खाते की छायाप्रति (कॉपी) जिसमें वह ट्रांजैक्शन दिखाया गया है साथ ही पासबुक के पहले पृष्ठ की कॉपी जिस पर नाम, खाता नंबर, बैंक का नाम होता है उसे लगाना होता है यदि नहीं है तो कैंसिल चेक लगाना चाहिए। अप्लीकेशन में अपना सही व चल रहा मोबाइल नंबर अवश्य लिखेंं ताकि समय पर आपको सूचना मिल सके। परेशानी से बचने के लिए अपने साथ आईडी प्रूफ अवश्य ले लेंं। अप्लीकेशन की फोटो कॉपी कराकर उस पर रिसीविंग अवश्य ले लेना चाहिए। इस प्रक्रिया में लगभग 1 माह का समय लग सकता है।

प्रश्न – CSD से कार खरीदने के साथ या बाद में मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं या नहीं ?

उत्तर- हां, आप खरीद सकते हैं बशर्ते आप मोटरसाइकिल खरीदने की सभी योग्यताएं रखते होंं।

प्रश्न – सीएसडी से कार खरीदने के लिए यदि 60 वर्ष की उम्र हो चुकी है या दिव्यांग हैंं तो क्या ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है ?

उत्तर – दोनों ही कैटेगरी के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की कोई आवश्यकता नहीं है।

प्रश्न – सीएसडी से कार खरीदने के समय यदि महिला/ पुरुष की उम्र 60 वर्ष से कम हो तो क्या बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार खरीदी जा सकती है ?

उत्तर – 60 वर्ष से कम की महिला/ पुरुष के लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी नहीं है, ड्राइविंग लाइसेंस के बिना सीएसडी से कार/ मोटरसाइकिल खरीदी जा सकती है।

प्रश्न – CSD से कार खरीदने के बाद कितने दिनों में बेंच सकते हैं ?

उत्तर – सीएसडी से कार खरीदनें के 4 साल बाद उसे बेंच सकते हैं।

PNB DSP Account Benefits Click here

SBI DSP Account Benefits Click here

Maruti Suzuki ARENA price 2023 

वैधानिक चेतावनी

दर्शकों को सूचित किया जाता है कि यहां पर दिखाई गई समस्त जानकारी एक सामान्य जानकारी है, इस जानकारी को वह अपने आप में पूर्ण ना समझें। समय, स्थान एवं परिस्थितियों के अनुसार उपरोक्त जानकारी बिना किसी पूर्व सूचना के बदल भी सकती है। गाड़ी खरीदने का प्रोसेस करने से पहले अपनी नजदीकी सी. एस. डी. में इस संबंध में भली-भांति जानकारी कर लें। यहां पर टाइप करने में पूर्ण रूप से सावधानी बरती गई है, परंतु यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो आपके सुझाव आमंत्रित हैं आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं, परंतु उस त्रुटि से हुई किसी परेशानी/ प्रतिपूर्ति के लिए प्रकाशक (sahijankari.com) जिम्मेवार नहीं होंगे अथवा आपका कोई भी वाद मान्य नहीं होगा।

82 thoughts on “CSD Car Purchase Policy 2023 for Defence Personnel and Defence Civilian Serving Retired Widows Family Pensioners”

    1. Surender Kumar

      Main 20 December 1980 ko army bharti hua tha aur 17 September 1986 ko discharge a gaya tha mere ko gadi mil sakti hai

  1. Csd portal pr 25 January 2021 ko car k lie demand do thi or payment bhi transfer kr dia csd k account m abhi tk ls order nhi aaya h

  2. Pingback: CSD Car Price List Dzire 2022 CSD Today

  3. Pingback: CSD Car Price List Vitara Brezza 2022 CSD Today

  4. Pingback: CSD Car Price List Swift CSD Today

  5. Pingback: CSD Car Price List New Celerio 2022 CSD Today

  6. Pingback: CSD Car Price List S-Presso 2022 CSD Today

  7. Pingback: CSD Car Price List Alto 2022 CSD Today

  8. Pingback: CSD Car Price List Eeco 2022 CSD Today

  9. Pingback: CSD Car Price List Maruti Suzuki Nexa 2022 CSD Today

  10. Pingback: CSD Car Price 2022 Toyota Models in India CSD Today

  11. Pingback: Renault Car Price under CSD Canteen for Defence Personnel and Defence Civilian CSD Today

  12. Pingback: Nissan Magnite on road price in Indian CSD Canteen CSD Today

  13. Pingback: CSD Car Price List 2022 Volkswagen CSD Today

  14. Pingback: CSD Car price list Tata Punch CSD Today

  15. Pingback: Tata electric Car price in India for Defence Employees CSD Today

  16. Pingback: CSD Car Price List Ertiga 2022 CSD Today

  17. Pingback: CSD Car Price List Wagon R CSD Today

  18. Pingback: CSD Car Price Maruti Nexa in CSD Canteen 2022 CSD Today

  19. Pingback: Royal Enfield Army Canteen Price in Punjab 2022 CSD Today

  20. Pingback: SKODA Car Price in CSD Canteen 2022 CSD Today

  21. Pingback: CSD Canteen Online Token for Grocery and Liquor CSD Today

  22. Pingback: CSD Car Price List Ford BS6 CSD Today

  23. Pingback: Two Wheeler CSD Price List 2022 in CSD Canteen CSD Today

  24. Pingback: CSD Car Price List 2022 Renault Delhi and Jammu CSD Today

  25. Pingback: Jawa Bikes Price in CSD Canteen CSD Today

  26. Pingback: CSD Car Price List 2022 Nissan Datsun all India CSD Today

  27. Pingback: Honda Car Price in CSD Canteen 2023 CSD Today

  28. Pingback: CSD Car Price List 2023 Maruti Suzuki Arena BS6 Delhi and Jammu CSD Today

  29. Pingback: Jeep Compass Price in CSD Canteen 2023 CSD Today

  30. Pingback: CSD Car Price Maruti Arena Alto K10 in 2023 CSD Today

  31. Pingback: Hyundai Car Price in CSD Canteen Uttar Pradesh 2022 CSD Today

  32. Pingback: Hero Bike Price in CSD Canteen 2023 CSD Today

  33. Pingback: CSD Car price Chandigarh and Tricity Cluster Maruti Suzuki Arena CSD Today

  34. Pingback: CSD Car Price List 2023 Volkswagen CSD Today

  35. Pingback: Nissan Datsun on-road price in Uttar Pradesh CSD Today

  36. Pingback: Pay Level Details as per 7th Central Pay Commission in India CSD Today

  37. Pingback: CPC Car Price List 2023 NISSAN DATSUN CSD Today

  38. Pingback: Royal Enfield Bike On Road Price in Delhi CSD Today

  39. Pingback: CSD Car Price List 2023 Mahindra BS6 for Defence Employees CSD Today

  40. Pingback: CSD Car Price List Tata Tigor 2023 CSD Today

  41. Pingback: CSD Car Price List 2022 Tata BS6 Delhi and Noirth India CSD Today

  42. Pingback: CSD Car Price List Tata Motors 2022 CSD Today

  43. Pingback: Honda Jazz CSD Price List after New Car Policy 2023 CSD Today

  44. Pingback: CSD Car price Tata in Defence canteen CSD Today

  45. Pingback: CSD Car Price 2023 Tata in Defence Canteen CSD Today

  46. Pingback: CSD Car Price Tata in Defence Canteen for Defence Employees CSD Today

  47. Pingback: Hyundai Grand i10 CSD (Canteen Stores Department) Car Price 2023 in India CSD Today

  48. Pingback: Hyundai Aura CSD (Canteen Stores Department) Car Price 2023 in India CSD Today

  49. Pingback: CSD Car Price List Hyundai CSD Today

  50. Pingback: CSD Car Price 2023 Hyundai Venue CSD Today

  51. Pingback: XL6 On Road Price List 2023 in CSD Canteen CSD Today

  52. Pingback: CSD Car Price List 2023 Hyundai Creta CSD Today

  53. Pingback: CSD Car Price List 2023 Nexa CSD Today

  54. Pingback: CSD Car under Purchase Limit ORs and Naib Subedar Equivalent Rank CSD Today

  55. Pingback: CSD Car Price List 2023 Mahindra Thar CSD Today

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *